कण कण में है ईश्वर मुझे पता है ।
पञ्च तत्त्व में है ईश्वर मुझे पता है ।
चेतन की अवस्था में है कल्पनायें ।
चेतन की अवस्था में है संवेदनाये ।
जिव्हा में है शूल, चेतनावस्था में ।
मांगता है हर कोई प्रमाण,चेतनावस्था में ।
अचेतावस्था में बन जाते हो शून्य मगर ।
वो फिर भी भरता है श्वास अचेतावस्था में
हर प्राणी मात्र में है ईश्वर हर अवस्था में ।
मुझे पता है ।।
मुझे पता है ।।
©®राहुल फ़राज़ —
Tuesday, November 25, 2014
कण कण में है ईश्वर, मुझे पता है....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?
प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ? इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ? तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम...
-
लाल सुर्ख है उसके पांव की मेहंदी,जरा देख तो लूं क्या किया है कमाल मेरे खूने जिगर ने,जरा देख तो लूं मद्दतों मेरे पहलू में रहा ...
No comments:
Post a Comment