दिलों दीवारों पर, तेरा नाम
लिख आया है ।
मोहब्बत का जुनून अपनी
रगों में भर आया है।
क्यों लगाती हो इल्ज़ाम, कि
मैं फरार हो गया।
आ भरले मुझे बाहों में,फिर से
इश्क लौट आया है।
©®राहुल फ़राज़
Dt: 7 Dec 2018
प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ? इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ? तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम...