Thursday, March 07, 2013

इश्‍क पर ऐतबार कैसे होगा


लाल जोडे में हुस्‍न बहारों का जानें कैसा होगा
तेरे दिल में मेरे लिये, अब प्‍यार कैसा होगा

मुझसे तो लिपट जाते थे बे साख्‍ता आंधी बनकर
सोचता हू,अब तेरे मिलनें का वो अंदाज कैसा होगा


तुममें था सैलाब कोई या किसी सैलाब सी तुम
पलकों पे अब,तुफानों का वो मंज़र कैसा होगा

खोजते थे तुम,नाम अपना अक्‍सर मेरे शेरों में
गैर की ग़ज़ल बनने का,वो एहसास कैसा होगा

जानें कितनी ही शामें हमनें गुज़ार दी साहिल पे
मेरे जैसा तन्‍हा-बेबस, वो समंदर कैसा होगा

तुम तो चल दिये तोडकर,वादे-वफ़ा-रिश्‍ते सारे
ये ना सोचा बाद तेरे,इश्‍क पर ऐतबार कैसे होगा

इस कदर बेजार कर दिया फ़राज़ तेरी मोहब्‍ब्‍त नें
तेरे हर दर्द का इलाज़ अब चश्‍मे पुरनम से होगा
राहुल उज्‍जैनकर फ़ारज़

2 comments:

  1. धन्‍यवाद यशोदा जी

    सादर आ‍भार

    राहुल

    ReplyDelete

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ? इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ? तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम...