Friday, August 16, 2013

किनारों पर मिला करते थे

याद है.... 
हम तुम अक्‍सर
किनारों पर मिला करते थे
अपनें रिश्‍तों के, पैबंद 
वहीं सिला करते थे 
याद है..... 


तुम्‍हे हमेशा उंचे टिले पर 
बैठना पसंद था 
और मुझे........ 
नीचे बैठकर तुम्‍हारे पायल को, 
निहारते रहनां....
खो जाता था उस 
छम-छम के संगीत में 
गूंथ लेता था, तुमको, अपनें 
अनुराग के गीत में 
मगर.....
इक रोज, तुमनें........ 
 उंचा ओहदा पा लिया 
तुम शहर चली गयी 
मैं बस उम्‍मीदों के घौसलें, 
सम्‍हालता रहा.... 
पता ही नहीं चला, कब तुम... 
उम्‍मीदों के घौसलें से निकलकर, 
एक सपनां बन गयी 
हम तुम जो अक्‍सर.. 
किनारों पर मिला करते थे... जानें कब 
दो किनारे बन गये......... 
            दो किनारे बन गये......... 
राहुल उज्‍जैनकर फ़राज़ 


No comments:

Post a Comment

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ? इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ? तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम...