Tuesday, March 27, 2012

आज पुछते हो हमसे के , परेशां क्‍युं हो 

आज पुछते हो हमसे के , परेशां क्‍युं हो 
सौगाते गमों की देने वाले तुम ही तो हो 
मत छिडको तुम नमक उेरे जख्‍मों पर 
साभी मेरा छिननें वाले तुम ही तो हो 

हर रात जागता हूं , करवाटें बदलता हूं 
मेरे ख्‍वॉबों सुनहरे छिननें वाले तुम ही तो हो 
अधेरों से प्‍यार , अपनें से नफरत हो गयी है 
उजाले जिंदगी के छिननें वाले तुम ही तो हो 

जिंदगी सूनी राहों का सफर हो गयी है ''फराज'' 
नाकाम मुहब्‍बत को करनें वाले तुम ही तो हो 

राहुल उज्‍जैनकर ''फराज'' 

No comments:

Post a Comment

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ? इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ? तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम...