Thursday, September 20, 2012

क्‍या किया है कमाल मेरे खूने जिगर ने,जरा देख तो लूं

लाल सुर्ख है उसके पांव की मेहंदी,जरा देख तो लूं
क्‍या किया है कमाल मेरे खूने जिगर ने,जरा देख तो लूं

मद्दतों मेरे पहलू में रहा उमडती घटाओं की तरह
रक़ीब़ की बाहों में अब बरसना उसका जरा देख तो लूं

दिवानगी में भी हदों से पार न हुआ महफूज़ रहा
आज मगर बिखरनां उस जज्‍ब़ात का जरा देख तो लूं

था इल्‍म, तेरे वादे-वफा-मोहब्‍बत की रस्‍में सब फ़रेब़ है
अपनी इश्‍के वफ़ा का मौत-ए-लुत्‍फ जरा देख तो लूं

थी मेरी दिवानगी बिना दाम ही बिक गये हम फ़राज़
अब टके-टके पर मुस्‍कुराना उसका,जरा देख तो लूं
               लाल सुर्ख है पांव की मेहंदी......
राहुल उज्‍जैकनर 'फ़राज़'

11 comments:

  1. कल 21/09/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. पुनः आपकी गुणग्राहकता को सादर धन्‍यवाद ................ यशवंत जी

      आभार

      Delete
  2. वाह बहुत खूब राहुल जी.....
    बेहतरीन गज़ल...

    अनु

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनु जी आपकी सराहना के लिये हार्दिक धन्‍यवाद, आप सभी के प्रोत्‍साहन से मुझे लिखने हेतु बल प्राप्‍त होता आया है और आगे भी होता रहेगा इसी आशा के साथ

      सादर

      राहुल 'फ़राज़'

      Delete
  3. रक़ीब़ = अर्थात एक व्‍यक्ति के दो चाहनें वाले,
    दोनों आपस में एक दुसरे के रक़ीब़ होते है

    ReplyDelete
  4. ग़ज़ल अच्छी लगी

    ReplyDelete
  5. दिवानगी में भी हदों से पार न हुआ महफूज़ रहा
    आज मगर बिखरनां उस जज्‍ब़ात का जरा देख तो लूं.......वाह चीर गया भीतर तक यह ख्याल ...बहुत सुन्दर.....राहुलजी!

    ReplyDelete
  6. दिवानगी में भी हदों से पार न हुआ महफूज़ रहा
    आज मगर बिखरनां उस जज्‍ब़ात का जरा देख तो लूंबहुत शानदार ग़ज़ल शानदार भावसंयोजन हर शेर बढ़िया है आपको बहुत बधाई


    ReplyDelete
  7. बेतरीन .शानदार... गजल.....
    आभार !!!

    ReplyDelete
  8. आप सभी को शत शत सादर धन्‍यवाद, आप सभी नें मेरी इस रचना को इतना डूबकर पढा, सचमुच ये जशवंत जी के ही कारण सार्थक हो पाया है उनके ही कारण आप जैसे पाठकों का इतना असिमित स्‍नेह प्राप्‍त हुआ.

    सादर आभार

    ReplyDelete

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ? इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ? तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम...