Monday, August 01, 2022

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?


प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?
इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ?

तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां
मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम करोगे ?

याद है ? मुकर गये थे ज़ुबाँ से ,रिवाजों से भी 
ओ ! बे-तहज़ीब, अदब की बातें तुम करोगे ?

इतनें डूबे अहंकार में, आसमां पर थूकने चले ?
ईमान बेचने वाले तुम,तमीज़ की बातें तुम करोगे ?

ये फ़राज़ की जहानत थी, के रिवायत निभाते रहा
परवशता की आड़ में छिपे,लिहाज की बात तुम करोगे?
©®राहुल फ़राज़

इमानो दिल=दिल और ईमान की बात
नज़ीर=फैसला सुनाने की बात 
रिवाज़=प्रथा/परंपरा/रीति 
जहानत=योग्यता/समझदारी
रिवायत=परंपरा
परवशता=मजबूरी
लिहाज=आदर

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ? इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ? तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम...