अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
हो गया जुर्म हर किसीका मोहब्बत करनां
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
खोगया दौर कहीं वो मिलनें मिलानें का
अब नहीं ऑंसां किसी की सोहबत करनां
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
लोग करनें लगे बदनाम साथ चलनें पर
अब नहीं मुमकिन किसी को रूखसत करनां
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
सर झुका दूं सजदें में तो देते है अजाब
कैसे छोड दूं मैं भला अब, इबादत करनों
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
नब्ज देखूं किसी की तो मुझे कहते है फराश
अब नहीं आंसा 'फराज' किसी की तिबाबत करनां
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
राहुल उज्जैनकर ''फराज''
हो गया जुर्म हर किसीका मोहब्बत करनां
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
खोगया दौर कहीं वो मिलनें मिलानें का
अब नहीं ऑंसां किसी की सोहबत करनां
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
लोग करनें लगे बदनाम साथ चलनें पर
अब नहीं मुमकिन किसी को रूखसत करनां
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
सर झुका दूं सजदें में तो देते है अजाब
कैसे छोड दूं मैं भला अब, इबादत करनों
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
नब्ज देखूं किसी की तो मुझे कहते है फराश
अब नहीं आंसा 'फराज' किसी की तिबाबत करनां
अब जरूरी है किसी का बगावत करनां
राहुल उज्जैनकर ''फराज''
No comments:
Post a Comment