Tuesday, June 26, 2012

फलक की जन्‍नत मेरी निगाहों में है


नूर-ए-आफताब0 तेरी निगाहों मे है |
आसमां का चांद तेरी आरिजों1 में है ||
गेसुओं में समेटा है,घटाओं को तुमनें |
कत्‍लेआम इस दिले गरीबखानें में है ||
या खुदा 'फराज' जिंदा है या मुर्दा |
फलक2 की जन्‍नत मेरी निगाहों में है ||
राहुल उज्‍जैनकर 'फराज' 

0=सूर्य का तेज

1=रूखसार, गाल
2=आसमान, आकाश 

हर गम, हर खुशी, हर अपनें, में तलाश करता हूं
हर कायनात, हर जर्रे, हर शै, में तलाश करता हूं
बनकर प्‍यार, 'फराज'के दिल में समानें वाले
तुझे दिल के हर इक कोने में तलाश करता हूं
राहुल उज्‍जैनकर 'फराज'
 

2 comments:

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ? इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ? तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम...