Wednesday, February 29, 2012

फिर अकेलापन गहराते जाना ......


लोगों का आना, जाना, फिर अकेलापन... गहराते जाना
उम्‍मीदों का चरम पर आकर, फिर सपनों का टुटते जाना
सिनें में दफन सारे राजों का यूं, आंसूओं से खुलते जाना
लोगो का आना , जाना , फिर अकेलापन गहराते जाना

बारीश के मौसम में वो भिगना, साथ दौडते जाना
गीली रेत पर चलना फिर, उससे ही घरोंदे बनाना
हाथों मे हाथ थामकर फिर देर तक बढते जाना
लोगो का आना , जाना , फिर अकेलापन गहराते जाना

मुद्दतों बाद मिलना फिर भी बस मुस्‍कुरा जाना
हाथ मिलाना मगर गले लगने से कतरा जाना
जिने मरने का वादा करनां निभाने से घबरा जाना
लोगो का आना , जाना , फिर अकेलापन गहराते जाना

Base line pickup from my Bst Frnd… Mrs. Abha ji….

 (Rahul Ujjainkar “Faraaz”)

No comments:

Post a Comment

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ?

प्यार वफ़ा इश्क की बातें, तुम करोगे ? इमानो दिल,नज़ीर की बातें तुम करोगे ? तुम, जिसे समझती नही, दिल की जुबां मेरी आँखों मे आँखें डाल,बातें तुम...